Breaking News: Stock Markets at All-Time High | Weather Update: Heavy Rains Expected in Delhi | More Headlines...
Categories
Advertisements
Ad Space

Cricket Match
IND: 120/3 Overs: 15.2
AUS: -- Target: 200
Team A is batting...

Football Match
LIVERPOOL: 1 Half: 1st Half
GERMANY: 0 Time: 30'
Team X leads by 1 goal.

News Image

DSP सिराज ने कहा...

मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड की असलियत सबसे सामने लाकर रख दी. भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि उस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मेरी अच्छी गेंद पर जब छक्का जड़ा तो अंदर से मेरा खून खौल उठा.शतकवीर हेड को आउट करने के बाद कहासुनी में उलझने के लिए आलोचना का सामना कर रहे सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज को झूठा बताया जिसमें उसने सिराज की तारीफ करने का दावा किया था.हेड ने 141 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 157 रन की शानदार बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पारी की 82 वें ओवर में उनके आउट होने के बाद सिराज और हेड में तीखी नोकझोंक हुई. ट्रेविस हेड (Travis Head) ने इसके बाद प्रसारकों से कहा, ‘मैंने उसे कहा कहा ‘अच्छी गेंदबाजी की’. लेकिन उसने कुछ और ही सोचा और मुझे बाहर जाने की ओर इशारा किया. पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से चीजें हुईं, मैं उससे थोड़ा निराश हूं.’ सिराज (Mohammed Siraj) ने हालांकि उनके बयान को झूठ करार देते हुए ‘स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह से कहा, ‘यह एक अच्छी बैटल थी. मुझे उसके खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद है. उसने 140 रन की पारी के दौरान वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. जब आपकी अच्छी गेंद पर भी छक्का लग जाता है तो आपका अंदर से खून खौल उठता है. यह आपके जज्बे को बढ़ाता है. जब मैंने उसे आउट करने के बाद जश्न मनाया लेकिन उसने मुझे गाली दी. यह झूठ है कि उसेन मुझसे ‘अच्छी गेंदबाजी की’ कहा.’

DSP सिराज ने कहा... " मूंछ वाला कंगारू.." खुल गई सच्चाई!

 

मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड की असलियत सबसे सामने लाकर रख दी. भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि उस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मेरी अच्छी गेंद पर जब छक्का जड़ा तो अंदर से मेरा खून खौल उठा.शतकवीर हेड को आउट करने के बाद कहासुनी में उलझने के लिए आलोचना का सामना कर रहे सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज को झूठा बताया जिसमें उसने सिराज की तारीफ करने का दावा किया था.हेड ने 141 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 157 रन की शानदार बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पारी की 82 वें ओवर में उनके आउट होने के बाद सिराज और हेड में तीखी नोकझोंक हुई.

 

 

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने इसके बाद प्रसारकों से कहा, ‘मैंने उसे कहा कहा ‘अच्छी गेंदबाजी की’. लेकिन उसने कुछ और ही सोचा और मुझे बाहर जाने की ओर इशारा किया. पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से चीजें हुईं, मैं उससे थोड़ा निराश हूं.’ सिराज (Mohammed Siraj) ने हालांकि उनके बयान को झूठ करार देते हुए ‘स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह से कहा, ‘यह एक अच्छी बैटल थी. मुझे उसके खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद है. उसने 140 रन की पारी के दौरान वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. जब आपकी अच्छी गेंद पर भी छक्का लग जाता है तो आपका अंदर से खून खौल उठता है. यह आपके जज्बे को बढ़ाता है. जब मैंने उसे आउट करने के बाद जश्न मनाया लेकिन उसने मुझे गाली दी. यह झूठ है कि उसेन मुझसे ‘अच्छी गेंदबाजी की’ कहा.’